शाहरुख खान का यूएस के लॉस एंजेलिस में हुआ एक्सीडेंट

shahrukh_khan

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का यूएस में एक्सीडेंट हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूएस के लॉस एंजेलिस में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें उन्हें नाक पर चोट लगी है. कहा जा रहा है कि चोट लगने के बाद शाहरुख खान के नाक की छोटी-सी सर्जरी भी हुई है. ईलाज के बाद किंग खान भारत लौट आए हैं और चोट से रिकवर कर रहे हैं.

ई-टाइम्स की हाल में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार शाहरुख खान लॉस एंजेलिस में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उनकी नाक पर चोट आ गई. शाहरुख की नाक से खून बहने लगा तो उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचाया गया. जहां शाहरुख खान की टीम को डॉक्टर्स ने बताया कि किसी तरह की परेशानी की बात नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो चोट के बाद खून रोकने के लिए शाहरुख खान की एक छोटी-सी सर्जरी भी की गई है. ऑपरेशन के बाद शाहरुख खान की नाक पर पट्टी लगी है, कहा जा रहा है कि एक्टर अब भारत लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं. हालांकि ना शाहरुख खान और ना उनकी टीम ने इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज किया है.

बता दें, कई सालों के गैप के बाद शाहरुख खान ने फिल्म पठान से वापसी की है. पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान का कहना था कि अब वह रोमांटिक फिल्में नहीं बल्कि एक्शन फिल्में करना चाहते हैं…अब शाहरुख खान जल्द ही एटली की फिल्म जवान में दिखाई देंगे. जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं. जवान सिनेमाघरों में 7 सितंबर को दस्तक देने वाली है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*