भिखारियों से भी चौथ वसूली

संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। पुलिस ने मंदिरों की नगरी में एक ऐसे सिरफिरे भिक्षुक को धरदबोचा है, जो नशा करने को रुपये लेने के लिए दूसरे भिक्षुकों को पीटता था। उसने एक भिक्षुक की जान भी ले ली। भिक्षुकों के आए दिन गंभीर रुप से घायल मिलने की खबर से पुलिस पशोपेश में थी, आख्रिर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से सीरियल किलर को पकड़ लिया।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंदिरों की नगरी में 16-17 फरवरी की रात्रि की एक भिखारी की लाश मिली थी। प्रारंभिक तौर में ऐसा लग रहा था कि संभव किसी दुर्घटना के कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसके शरीर पर निशान चोट के हैं।

इसी क्रम में 18 फरवरी को दो और 19 फरवरी को एक भिक्षुक घायल अवस्था में मिले। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब शक बढ़ने लगा कि भिक्षुकों के साथ क्यों हो रहा है। सीओ रमेश चंद तिवारी ने भिखारियों के साथ होने वाली घटनाओं को चैलेंज के रुप में लिया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार राना की अगुवाई में टीम बनाई। टीम ने घटना स्थल के आसपास वाले सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए तो पुलिस चौंक गई। सभी वारदातों को एक सिरफिरा भिक्षुक अपने साथियों के साथ अंजाम दे रहा है। पुलिस ने पहचान कर आरोपी भिखारी को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि सिरफिरा भिक्षुक भिखारियों से चौथ वसूली करता था। ना देने पर उनके साथ मारपीट करता था। क्योंकि वह नशे का आदी था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम अभय गिरि बताया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया है। टीम में निरीक्षक क्राइम जगदीश प्रसाद, एसआई राजवीर सिंह, शैलेंद्र कुमार शर्मा, ललित कुमार एवं राघवेंद्र आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*