जम्मू से लेकर राजकोट तक, Air India और IndiGo की कई उड़ानें आज रद्द

Air India और IndiGo

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर सैन्य कार्रवाई रोकने के फैसले के बाद भी कुछ एयरलाइंस (Air India और IndiGo) ने सीमावर्ती राज्यों में अपनी उड़ानों का संचालन फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है। एयरलाइंस का यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Air India और IndiGo ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मंगलवार 13 मई को कुछ रूट्स पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो ने 13 मई को जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं।

इंडिगो ने X पर पोस्ट कर बताया कि मौजूदा हालात में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आज इन रूट्स पर उड़ानें रद्द की जा रही हैं। एयरलाइंस ने लोगों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट की जानकारी चेक कर लें।

एयर इंडिया ने 13 मई के लिए जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें भी रद्द कर दी हैं। दोनों एयरलाइंस ने एक्स पर पोस्ट कर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।

एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में बताया कि ताजा हालात को देखते हुए आज 13 मई को इन रूट्स पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइंस स्थिति पर नज़र रख रही हैं और यात्रियों को अपडेट रखा जाएगा। यात्री अपनी उड़ानों से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क केंद्र 011-69329333 / 011-69329999 या वेबसाइट http://airindia.com पर संपर्क कर सकते हैं।

वहीं, स्पाइसजेट ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर पर लगाए गए प्रतिबंध फिलहाल हटा दिए गए हैं और जल्द ही परिचालन शुरू हो जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*