
यूनिक समय, मथुरा। संत प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। श्री हित राधा केलि कुंज की ओर से जारी एक सूचना में कहा गया, “आप सभी प्रियजनों से विनम्र अनुरोध है कि यदि आप रात्रिपदयात्रा दर्शन के लिए आ रहे हैं, तो 10 से 14 मार्च तक न आएं।” इस निर्णय से भक्तों में मायूसी फैल गई है, क्योंकि वे होली तक महाराज जी के रात्रि पदयात्रा का दर्शन नहीं कर सकेंगे।
वृंदावन में रहने वाले संत प्रेमानंद महाराज के लाखों भक्त हैं, जो हर रोज रात को महाराज जी की पदयात्रा का इंतजार करते हैं। लेकिन होली के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अगले कुछ दिनों तक संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा नहीं निकाली जाएगी।
वृंदावन में होली का पर्व खासा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, और इस समय देश-विदेश से श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं। इस माहौल को ध्यान में रखते हुए श्री राधा केलि कुंज संस्था ने सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर यह कदम उठाया है।
Leave a Reply