अंबानी को पछाड़ कर गौतम अडानी बने एशिया में नंबर वन

नए साल पर देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी ने धमाकेदार वापसी की है। मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए वे भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी गई। इस वजह से उनकी नेटवर्थ में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में अब वे12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके मुताबिक आज यानी शुक्रवार को 9 बजकर 30 मिनट तक उनकी नेटवर्थ 97.6 बिलियन डॉलर थी जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97 बिलियन डॉलर थी।

इसके साथ ही आदाणी एशिया के सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अंबानी अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दिसंबर 2023 में अदाणी 15वें नंबर पर और अंबानी 14 वें नंबर पर थे। दोनों पिछले साल से एक पायदान उपर आ गए हैं। बीते दो दिनों में अदाणी की नेटवर्थ 7.67 बिलियन डॉलर बढ़ी है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी के अलावा दो अन्य भारतीयों ने भी दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। ये शापूर मिस्त्री और आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल टेक्नॉलोजीज के को-फाउंडर शिव नाडर हैं। मिस्त्री की कुल नेटवर्थ 34.6 बिलियन डॉलर है जबकि नाडर की कुल नेटवर्थ 33 बिलियन डॉलर है।

गौरतलब है कि पिछले सा हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अदाणी समूह को बड़ा नुकसान हुआ था और वे टॉप अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे। आरोपों की वजह से अदाणी ग्रुप के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट आई थी। गौतम अदाणी की संपत्ति लगभग 60 प्रतिशत कम होकर 69 बिलियन डॉलर के आसपास रह गई थी। अदाणी समूह पर स्टॉक में हेरफेर करने के आरोप लगाए गए थे। समूह ने आरोपों को गलत और निराधार बताया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*