गौतम गंभीर. एक बार फिर विराट कोहली पर किए गए सवालों पर भड़क, चर्चा में आ चुके हैं. टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच गंभीर एक इंटरव्यू में विराट कोहली पर सवाल किए जाने पर भड़क गए. गंभीर का मानना है कि ‘हीरो वरशिप’ यानी प्लेयर्स को भगवान की तरह पूजने की प्रैक्टिस बंद होनी चाहिए.
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर हुई एक चर्चा के दौरान गंभीर ने कहा कि फ़ैन्स को टीम इंडिया के बारे में एक यूनिट की तरह बात करनी चाहिए, ना कि कुछ प्लेयर्स के बारे में. गंभीर ने कहा कि मीडिया ने कुछ प्लेयर्स को ब्रांड बना दिया है. गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मैट में इंडिया के सबसे अच्छे प्लेयर रहे हैं, पर मीडिया की नज़र विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बनी रहती है. गंभीर ने कहा,
आप इंडियन क्रिकेट की बात करिए. इंडियन टीम की बात होनी जरूरी है. हीरो वरशिप नहीं होनी चाहिए. पर होती है. क्योंकि मीडिया ब्रांड्स बनाती है. सूर्यकुमार यादव का पिछले एक साल में जो प्रदर्शन रहा है इंडियन टीम के लिए, मुझे लगता है कि वो बाकी के छह बल्लेबाज़ों से बेटर है. पर आपने उसके बारे में एक भी सवाल नहीं पूछा. क्योंकि उसके पास सोशल मीडिया में उतने फॉलोअर्स नहीं हैं, बाकियों के मुकाबले.’
गंभीर ने आगे कहा,
आपने पहला नाम विराट कोहली का लिया, सूर्यकुमार का नहीं लिया. विराट के बाद आप शायद रोहित का नाम लेतीं या केएल राहुल का नाम लेतीं. लेकिन प्रदर्शन के लिहाज़ से देखें तो हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार सबसे आगे हैं.
गंभीर ने आगे कहा कि उनका मानना है कि इंडिया ने आई सी सी ट्रॉफी इसी हीरो वरशिप की वजह से नहीं जीती है. गंभीर ने कहा,
इंडियन टीम वर्ल्ड कप के लिए जाती है, तो हीरो वरशिप नहीं. इंडियन टीम की वरशिप करिए. यही सबसे बड़ा कारण है कि हम 2011 से 2022 तक एक भी आई सी सी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. क्योंकि हम हीरो वरशिप से उठ ही नहीं पाए हैं.
बाकी सब तो ठीक, लेकिन गंभीर के बयान के आखिरी हिस्से में एक गड़बड़ है. गंभीर शायद भूल गए हैं कि इंडिया ने 2013 में आई सी सी चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी. हालांकि वो उस टीम का हिस्सा नहीं थे.
Leave a Reply