IPL: गेल पर इस गलती की वजह से लगा जुर्माना, वायरल हुआ वीड़ियो

Gayle
Gayle

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान 99 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. वह महज एक रन से शतक से चूक गए. टी20 करियर का 23वां शतक नहीं बना पाने के बाद निराशा में उन्होंने अपना बल्ला दूर फेंक दिया. इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है. आईपीएल ने उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

ठाकुर बांके बिहारी महाराज ने महारास की मुद्रा में दिए दर्शन

बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में तूफानी पारी के दौरान सातवां छक्का लगाकर टी20 में 1000वां छक्का तो पूरा किया, लेकिन वह शतक से चूक गए. इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला दूर फेंक दिया था.

उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए महज एक रन की जरूरत थी. लेकिन KXIP के आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने अपने यॉर्कर पर गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. गेल ने अपनी पारी में 63 गेंदें खेलीं. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए.

दरअसल, खुद को ‘यूनिवर्स बॉस’ कहने वाले 41 साल के गेल ने हताशा में अपने बल्ले को जमीन पर मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ला उनके हाथ से फिसल गया और काफी दूर छिटक गया. हालांकि इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर से हाथ मिलाया था.

जीवन यापन के लिए सरकारी पत्नी से पति ने मांगा भरण पोषण भत्ता

आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’ गेल ने अपनी गलती मान ली है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*