आने को तैयार हो जाओ भव्य और दिव्य कुंभ मेले में, प्रवेश द्वार, घाट और अस्थाई पुल बनने का काम शुरु

महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय, वृंदावन। कुंभ मेला (बैठक) शुरु होने में अब सिर्फ 49 दिन का वक्त बचा है। सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। किसी न किसी वरिष्ठ अधिकारी का यहां आना जाना शुरु हो गया है। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री और मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा को कुंभ मेला को भव्य और दिव्य बनाने की जिम्मेदारी दे रखी है। कुंभ मेला की चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए ‘यूनिक समय’ के स्थानीय संपादक महेश वाष्र्णेय गए। उन्होंने आंखों देखी तैयारियों की रिपोर्ट तैयार की। प्रस्तुत है पूरा नजारा।


कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले रास्ते में प्रवेश द्वार बनने का काम शुरु हो गया है। मजदूर उसे बनाने में लगे है। प्रवेश द्वार के पास एक संकेत बोर्ड भी लगा है। वह इस बात को दर्शा रहा है कि यहां प्रवेश द्वार ऐसा बनेगा। कुछ कदम आगे बढ़े तो कुंभ मेला स्थल पर एक नहीं लोग कई जेसीबी और ट्रैक्टरों के साथ बालू से जगह को समतल करने में लगे दिखाई दे रहे थे। प्रवेश द्वार से लेकर यमुना तट तक का रास्ता मिट्टी डालने से ऐसा हो गया है कि जो कोई यहां आएगा, उसके कपड़े और जूते इस बात की गवाही देंगे कि वह कुंभ मेला क्षेत्र से होकर आए हैं।
देवरहा आश्रम के निकट यमुना तट पर घाट बनने का कार्य तेजी से चल रहा है। घाट पर सीढ़ियां भी बनाई जा रही हैं तो देवरहा आश्रम तक पहुंचने के लिए अस्थाई पुल बनाने की प्रक्रिया भी शुरु हो गयी है। मजदूर प्लास्टिक के खाली बोरों में रेती भरने के काम करने में जुटे दिखाई दे रहे थे।


उन्होंने बताया कि रेत से भरे बोरे अस्थाई पुल निर्माण के समय काम आएंगे। तेज गति से चल रहे काम को देखकर यही लग रहा है कि इस बार का कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*