
नई दिल्ली
Indigo Offer: कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 pandemic) से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम जोरशोर से चल रहा है। इंडस्ट्री भी इसे प्रोत्साहन देने के लिए अपने स्तर पर काफी प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने एक अनोखी पहल की है। कंपनी ने वैक्सीन लगवा चुके कस्टमर्स को हवाई टिकट में 10 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। ऐसे कस्टमर्स आज से बुकिंग के समय मूल किराए पर 10 फीसदी छूट ले सकते हैं।
इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी एंड रेवेन्यू ऑफिसर संजय कुमार ने कहा कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन होने के नाते हमें लगा कि कंपनी को वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अपना योगदान देना चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित होंगे। यह ऑफर केवल वैक्सीन लगा चुके 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है। ऐसे लोगों को बुकिंग के समय कोविड-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। वे एयरपोर्ट चेक इन/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु पर अपना वैक्सीनेशन स्टेटस दिखा सकते हैं।
Leave a Reply