संवाददाता
यूनिक समय, गोवर्धन। गोवर्धन के आन्यौर परिक्रमा मार्ग में गिरिराज जी की परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में जब उस समय हड़कंप मच गया। जब उन्होंने परिक्रमा मार्ग में एक विशालकाय अजगर को रास्ते में देखा।
मिली जानकारी अनुसार अंधेरा होने के चलते अजगर परिक्रमार्थियों को दिखाई नहीं दिया। गनीमत रही की दण्डवती परिक्रमा कर रहे एक साधु की नजर अजगर पर पड़ गयी। तब साधु ने परिक्रमार्थियों को उस से दूर किया। परिक्रमार्थीयों में अजगर को देखते ही हड़कंप मच गया।
आपको बतादें कि आन्यौर परिक्रमा मार्ग में गिर्राज जी के आसपास व भीतर जंगल व घास फूंस है। उसमें से आये दिन ये सर्प व अजगर ही नहीं अन्य प्रकार के विशैले जंतु निकलते रहते हैं। यह विशालकाय अजगर भी परिक्रमा मार्ग में लगी लोहे की जालियों को पार कर परिक्रमा मार्ग में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिक्रमा मार्ग में अजगर चारों तरफ घूम रहा।जिसे स्थानीय लोगों और परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने फिर से उसी जालियों के अंदर से जंगल की तरफ भेज दिया। तब कहीं जाकर स्थानीय लोग और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
Leave a Reply