छात्रा की रिश्तेदार ने गर्दन रेतकर की हत्या : सहारनपुर

सहारनपुर में मेरठ निवासी सिरफिरे युवक ने कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों ने रिश्तेदारी के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
सहारनपुर में गंगोह थाना क्षेत्र में मेरठ निवासी सिरफिरे युवक ने कॉलेज जा रही बीपीईएस की छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों ने रिश्तेदारी के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वारदात थाना गंगोह कस्बे में एक रेस्टोरेंट के पास हुई।

थाना कुतुशेर क्षेत्र के गांव बीतिया निवासी राजेश कुमार की 22 वर्षीय बेटी मानवी गंगोह के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीपीईएस) के चौथे समेस्टर की छात्रा थी। बुधवार को मानवी की मौसी के बेटे राहुल को सूचना मिली कि उनकी रिश्तेदारी का युवक सागर मानवी को एक रेस्टोरेंट के पास खाली प्लाट में लेकर गया, जहां पर दोनों के बीच में विवाद हुआ। इसके बाद सागर ने चाकू से मानवी की गर्दन पर कई वार किए।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सागर मृतका मानवी की मामी का भतीजा और मेरठ में रहता है। मानवी की मौसी का बेटा राहुल निवासी रादौर थाना तीतरो भी कालेज में शिक्षक है। मानवी अपनी मौसी के यहां रहकर परीक्षा दे रही थी। बुधवार को वह अपने मौसेरे भाई राहुल के साथ गंगोह आई। रास्ते में राहुल ने उसे कालेज जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठा दिया और खुद किसी काम से रूक गया। कुछ ही देर के बाद राहुल को सूचना मिली कि उनकी रिश्तेदारी का युवक सागर वहां पर पहुंच गया और हत्या कर दी। छात्रा की हत्या की नृशंस तरीके से हुई हत्या के बाद हर कोई हैरान है।

हत्यारोपी काफी समय से उसका पीछा कर रहा था। जिसकी शिकायत वह कई बार परिजनों से भी कर चुकी थी। यहां तक की एक बार परिजनों ने आरोपी को डांटा भी था। मृतका के मौसेरे भाई राहुल के मुताबिक, हत्यारोपी सागर पुत्र देवेंद्र निवासी डेरिया रिघोटी थाना मुंडाली मेरठ उनकी दूर की रिश्तेदारी में है। वह काफी समय से मानवी को परेशान कर रहा था। मानवी ने एक बार इसका जिक्र भी किया था। जिसके बाद राहुल ने सागर को एक बार धमकाया था। साथ ही उसे इस तरह की हरकत करने की चेतावनी दी थी। लेकिन, वह नहीं माना।

बताया जा रहा है कि बुधवार को घटना से पहले भी राहुल को सागर ने गंगोह में देखा था। जिस कारण उन्होंने उसका पीछा भी किया था। लेकिन, जब तक वह मौके पर पहुंचते तब तक सागर ने उसकी हत्या कर दी थी।
जिसने भी हत्याकांड के बारे में सुना वह स्तब्ध रह गया। मानवी को लेकर हत्यारोपी एक रेस्टोरेंट के पास खाली प्लाट के पास लेकर गया। जहां पर उसने पहले उसके साथ मारपीट की। युवती ने इसका विरोध किया तो वह गुस्से में आ गया और चाकू निकाल लिया। युवती चिल्लाती रही, लेकिन हमलावर को कोई रहम नहीं आया। उसने गर्दन पर कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई का कहना है कि उसके सामने ही हत्यारोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम ने सहारनपुर और मेरठ में दबिश दी है। सूत्रो का दावा है कि पुलिस टीम हत्यारोपी तक पहुंच गई है। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ही पूरी घटना का खुलासा होगा। गुरवार को हत्याकांड़ का खुलासा हो सकता है। गंगोह में एसएसपी विपिन ताड़ा ने एक दिन पहले ही मंगलवार को निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में गश्त बढ़ाने समेत अन्य दिशा निर्देश दिए थे।

निरीक्षण को एक दिन पूरा भी नहीं हुआ था कि क्षेत्र में इस बड़ी घटना ने सनसनी फैला दी। घटना के बाद एसएसपी ने कोतवाली को कड़ी फटकार लगाई। सूत्रों की मानें तो उन पर जल्द गाज भी गिर सकती है।
एसएसपी, डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि छात्रा की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या की गई है। सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक कैद हुआ है। पुलिस छानबीन कर रही है। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगाई गई है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*