दस लाख दे दो, बेटी ले लो

मोबाइल पर आए एक मैसेज से परिवार के उड़े होश
— खैर जाते समय गायब हुई थी किशोरी, बदमाशों ने मोबाइल पर मैसेज भेज मांगी फिरौती
मथुरा। सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेरा से शनिवार को खैर अलीगढ़ के लिए निकली किशोरी गायब हो गई। रविवार सुबह पिता एवं भाई के मोबाइल पर किशोरी को लौटाने के लिए दस लाख की फिरौती मांगने का मैसेज देख परिजनों में खलबली मच गई। पुलिस ने किशोरी के अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप का मुकदमा दर्ज कर बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
कोतवाली सुरीर के गांव बेरा निवासी राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत की पंद्रह वर्षीय बेटी प्रतिज्ञा उर्फ शैव्या ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए खैर स्थित कृष्णा ब्यूटी पार्लर जाती थी। रोजाना की तरह शनिवार सुबह घर से खैर के लिए गई थी। किशोरी के शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, उन्होंने उसकी तलाश में इधर-उधर भागदौड़ की लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह पिता राजेंद्र प्रसाद और भाई मयंक के मोबाइल पर एक नंबर से मैसेज आया जिसमें दस लाख दे दो, बेटी ले लो लिखा था। जिसे देख परिजनों को बेटी के अपहरण होने की जानकारी हुई। ग्रामीणों को साथ लेकर पिता राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत ने मामले की जानकारी से सुरीर थाने में इंस्पेक्टर को अवगत कराया। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के लिए टीम गठित कर भागदौड़ शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अनूप सरोज का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारीओं ने भी स्थिति पर नजर रखते हुए किशोरी की बरामदगी के लिए दिशा-निर्देश दिए है।

———————————————————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*