जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने सीखे सफलता के टिप्स

GLA Bajaj Mathura

यूनिक समय, मथुरा।  मनुष्य के विचार उसके उत्थान का आधार होते हैं, विचारों के आधार पर ही वह व्यक्तिगत, सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। हर मनुष्य के मन में नए-नए विचार आते रहते हैं, जिनको वह अपने करियर का आधार बनाने की कोशिश करता है लेकिन यह याद रहे कि जब तक हम सही प्लानिंग नहीं करेंगे, लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। यह बातें जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं को अतिथि वक्ता डॉ. भावना छाबड़ा प्रोफेसर आफ फाइनेंस एण्ड अकाउंटिंग बिजनेस स्कूल ने छात्र-छात्राओं को बताईं।

डॉ. छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सकारात्मक विचार ही हमें सफलता की राह दिखाते हैं। आज के समय में हर कोई सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहता है, इसके लिए लोग देश-विदेश के अच्छेर कॉलेजों से एज्यूकेशन हासिल करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन इसके बाद भी गलत करियर प्लोनिंग के कारण अपने गोल को अचीव नहीं कर पाते हैं। करियर प्ला निंग एक ऐसी व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपने करियर गोल के लिए रास्ता बनाता है।

डॉ. छाबड़ा ने बताया कि किसी भी कम्पनी में करियर पथ प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजाइन नहीं किया जाता बल्कि जॉब करने वाले व्यक्ति को खुद अपनी आवश्यकताओं, क्षमता, रुचि आदि के आधार पर अपना रास्ताय बनाना पड़ता है। डॉ. छाबड़ा ने कहा कि सफलता का मंत्र सकारात्मक सोच, सफलता के लिए निरन्तर प्रयास और सही विकल्प का चुनना है,

युवाओं को हमेशा सकारात्मक सोच, कौशल विकास तथा नए विचारों के क्रियान्वयन पर ध्यान देना चाहिए। अंत में संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने अतिथि वक्ता को स्मृति चिह्न प्रदान कर छात्र-छात्राओं को बेशकीमती समय और सुझाव देने के लिए आभार माना। विभागाध्यक्ष प्रबन्धन डॉ. शशि शेखर ने आभार जताया।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*