जीएल बजाज में ‘ग्रीनलीफ कम्पनी’ ने किया उच्च पैकेज पर प्लेसमेन्ट

  • प्रतिष्ठित संस्थान जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ग्रीनलीफ इंडिया लिमिटेड ने सात छात्र-छात्राओं को चयनित कर दिया उच्च पैकेज पर जॉब का ऑफर

  • जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में पहुंचे ‘ग्रीनलीफ इंडिया लिमिटेड’ की एच.आर.हैड दीपा डे जी की टीम ने किया प्लेसमेन्ट ड्राइव

मथुरा। प्रतिष्ठित संस्थान जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में इंडस्ट्री की दिग्गज कम्पनियों की संस्थान में आमद और ज्यादा बढ गयी है। लगभग प्रत्येक सेक्टर की कम्पनी संस्थान के छात्रों के प्लेसमेंन्ट के लिये अपनी अपनी रूचि जाहिर कर रही है। जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में बीते दिवस पहुंचे ‘ग्रीनलीफ इंडिया लिमिटेड’ की एच.आर.हेड दीपा डे की टीम ने प्लेसमेन्ट ड्राइव को उच्च पैकेज पर क्रियान्वित किया। जिसमें विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग के छात्रां ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। बीटेक-कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियिंरग के सात छात्र अपूर्व अग्रवाल, स्वेतांक सिन्हा, जुबेर अहमद, उत्सव सिंह, रिशव गोयल, सूर्य प्रताप सिंह, आशिष रंजन सिंह को इंजीनियर एप्लिकेशन डेवलपर ट्रेनी के पद पर चयनित किया। जीएल बजाज ने भी अपने हर स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए छात्र-छात्राओं को हर संभावित चयन मानकों के हिसाब से कारपोरेट ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। साथ ही उन्हे प्रारम्भ से ही लगातार शैक्षिक ज्ञान के साथ ही पी.डी.पी., कम्यूनिकेशन क्लासेस तथा टैक्नीकल क्लासेस, एप्टीट्यूड, रीजनिंग, तथा एच.आर. आदि ट्रेनिंग के साथ-साथ इन्डस्ट्रीयल विजिट के माध्यम से प्लेसमैन्ट से जुडी बारीकियों से अवगत कराया जाता है।
जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के निदेशक डा. एलके त्यागी ने बताया कि जीएल बजाज अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास तथा छात्रों को बेहतर प्लेसमेन्ट दिलाने के लिए प्रतिबद्व है। इसी के अन्तर्गत कॉलेज में कम्पनियों द्वारा अपनाई जाने वाली चयन प्रणालियों को ध्यान में रखकर छात्रों को एप्टीट्यूड टैस्ट, साफ्ट स्किल्स तथा इंटरव्यू, आदि के द्वारा खूब प्रैक्टिस कराई जाती है। इसी का नतीजा है कि संस्थान में आयेदिन चल रहे प्लेसमेन्ट का फायदा छात्रों का हो रहा है। जिसमें अभी तक एम.बी.ए. और बी.टेक के अनेक छात्र विगत सत्र में अलग-अलग कम्पनियों में प्लेस होकर अपना भविष्य सुनिश्चित कर चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि बी.टेक. तथा एम.बी.ए. व्यावसायिक कोर्स है। जिसे करने के पश्चात हर छात्र नौकरी की चाह रखता है किन्तु आज के चुनौती पूर्ण माहौल में मुमकिन नहीं की। हर छात्र को डिग्री मिलने के पश्चात नौकरी मिल ही जाये। इसी को ध्यान में रख कर हमारा पहला ध्येय हर छात्र को सफल और सशक्त बनाना है। जिसके पश्चात् अपने आप ही छात्रों के पास प्लेसमेन्ट के अवसर स्वतः ही चले आते है।


आरके एजुकेशन हब के चैयरमेन डा. राम किशोर अग्रवाल, वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीटयुशंस अपने विवि एकेटीयू में कई मायनों में दूसरे पायदान तक रहा है। जो ये साबित करता है कि इस संस्थान में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ छात्रो के बहुमुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है। उन्हें भविष्य में काम आने वाली हर क्षेत्र की पढाई कराकर नियोक्ता कम्पनी की बेहतर सेवा करने के लिए सक्षम बनाया जाता है। निश्चित रुप से ये भी एक वजह है कि जीएल बजाज संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए कम्पनियां आती हैं। वे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राआें को चयनित कर ले जाती हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*