सीईआरआइ पिलानी का शैक्षिक भ्रमण कर लौटे जीएलए के स्टूडेंट्स

यूनिक समय, मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रों ने पिलानी स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीईआरआइ) का भ्रमण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के अंदर होने वाले औद्योगिक विकास को समझने और सीईआरआई के तीन विभागों के साथ अवगत कराना था।

विदित रहे कि छात्रों का यह भ्रमण सीईआरआई पिलानी के साथ एमओयू के अंतर्गत हुआ। एमओयू के स्पोक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अंजन कुमार और शैलेष सारस्वत के माध्यम से समन्वित किया गया था। सीईआरआइ के मुख्य वैज्ञानिक डा. मनीश मैथ्यू ने सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट में चल रहे और हो चुके रिसर्च का पूरा विवरण प्रदान किया। उन्होंने जर्नी आॅफ कम्युनिकेशन सिस्टम के बारे में प्रकाश डाला। विश्व में आरम्भिक संचार प्रणालियों एवं विधियों तथा वर्तमान में 5जी और 6जी प्रौद्योगिकी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व टेक्नोलॉजी के बदलावों से गुजर रहा है और संचार व्यवस्था भी इससे अछूती नहीं है। छात्रों का इस दौरे में सीईआरआई के तीन मुख्य विभागों सेमीकंडक्टर प्रोसेस टेक्नोलॉजी, वायरलेस और फोटॉनिक्स, हाईपावर माइक्रोवेव सिस्टम लेबोरेटरी में परिवर्तित उपकरणों को देखने का मौका मिला।

भ्रमण से लौटे छात्रों ने विभागाध्यक्ष और शिक्षकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. विनय देवलिया ने कहा कि पिलानी स्थित सीईआरआइ की राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाएं विभिन्न मौके पर पहुंचे छात्रों को शोध प्रयोगशालाओं को देखने और समझने का अवसर देने के साथ-साथ वैज्ञानिकों से संवाद का अवसर भी प्रदान करती हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*