मांट (मथुरा)। मांट विधानसभा क्षेत्र के गांव गजू में पंचायत भवन के शिलान्यास पर महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाई दी। विधायक राजेश चौधरी की पत्नी एवं नौहझील की ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी, डीपीआरओ किरन चौधरी एवं राया ब्लाक प्रमुख चंचल चौधरी ने संयुक्त रुप से पंचायत भवन का शिलान्यास किया।
ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी ने कहा वह आज भाईचारे की मिसाल कायम कर इस गांव में अपना वादा पूरा करने आई हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन स्थल को लेकर गांव में विवाद की स्थिति थी, जिसे विधायक राजेश चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों से सामंजस्य के तहत निपटाया। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांव में पंचायत घर हों। यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे। ब्लाक प्रमुख राया चंचल चौधरी ने कहा कि पंचायत सचिवालय ग्रामीण विकास की धुरी बनेंगे।
इस अवसर पर बीडीओ रमेश चंद शर्मा, एडीओ नवेश कुमार, अवर अभियंता राजपाल, सचिव चोखे लाल उपाध्याय, बलवीर सिंह, राजपाल नेताजी, जगवीर सिंह, कुंवर फौजी, धर्मवीर सिंह, यतेंद्र प्रधान, नितेश कुमार,पवन चौधरी एवं रामजीलाल पंडित आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply