![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/10/05_10_2021-05bal_14_05102021_248-c-2_22085583_175810-650x381.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। शारदीय नवरात्रि शुरु होने से पहले बाजारों में महंगाई डायन ने देवी भक्तों का मूड़ खराब करने की कोशिश की है। नवरात्रि में देवी भक्त व्रत रहते हैं तो उनके व्रत के उपयोग में काम आने वाला कूटू का आटा महंगा हो गया। कूटू का आटा और साबुत कूटू पर महंगाई डायन की मार दिखाई दे रही है।
इसी तरह से मेवा भी कुछ महंगी हो चली हैं। मेवा विक्रेताओं का कहना है कि हालांकि महंगाई का अधिक असर नहीं है, लेकिन 10 से 30 रुपये किलो का अंतर आया है। इसी तरह से फलों की बात करें तो फलों की कीमत कुछ बढ़ गई हैं। देवी मां के मंदिरों में चढ़ाने वाली चुनरी और पूजा सामग्री की बात करें तो वह महंगाई डायन की जद में आ गई हैं। अब महिला श्रद्धालुओं का कहना है कि मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं, चाहें कितनी पूजा सामग्री पर कितनी महंगाई आ जाए , वह तो पूजा करेंगी और मां का आशीर्वाद लेंगी।
Leave a Reply