ब्यूरो प्रमुख
लखनऊ/ मथुरा। गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित ने यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से लखनऊ में पहुंचकर उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में गोकुल के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। श्री दीक्षित ने ज्ञापन भी दिया। उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों का वेतन पूरा दिलाने, गोकुल नगर पंचायत का सीमा विस्तार जल्दी कराने का आग्रह किया।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि गोकुल की पहले जनगणना कराई जाएगी। उसके बाद में गांधीपुरा गांव, रमण बिहारी कॉलोनी एवं श्री कृष्ण कॉलेज के सामने की कॉलोनी को गोकुल में शामिल किया जाएगा, जिससे गोकुल की जनसंख्या बढ़ेगी। गोकुल को विकास कार्यों के लिए आवेदन के लिए पूरा पैसा दिया जाएगा।
चेयरमैन संजय दीक्षित ने बच्चों के खेलने के लिए दो बीघा खेत में बच्चों के लिए खेलने का मैदान बनाने का प्रस्ताव एवं कुं डों सुंदरीकरण का प्रस्ताव दिया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही गोकुल के कुंडों का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा। गोकुल बैराज के पास नया रोड बन जाए, उसके बाद में उस पर दोनों साइटों में दुकान का निर्माण कार्य कराया जाए। जिससे नगर पंचायत की आय में वृद्धि हो। अध्यक्ष ने शिकायत की कि नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी नगर पंचायतों को हानि पहुंचाने का कार्य करते हैं। ऐसे कर्मचारियों को तत्काल यहां से हटाया जाए। इस पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि आप उन लोगों पर खुद कार्रवाई करो और मेरे पास भेजो।
Leave a Reply