Gold Rate Today: सोने ने तोड़ा आज फिर से रिकॉर्ड, चांदी में आई जबरदस्त तेजी

Gold Rate Today उधर चांदी में भी आज जबरदस्त उछाल आया। चांदी का भाव आज 2110 रुपये की जबरदस्त उछाल के साथ 48850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली। सोने की कीमतों ने आज फिर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके भाव अब 40,000 के करीब पहुंच गए हैं। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोने की कीमतों में आज बुधवार को 300 रुपये का उछाल आया, जिससे इसका भाव 39,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। एसोसिएशन के अनुसार, घरेलू ज्वैलर्स की लिवाली बढ़ने और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के कारण सोने के सेफ हैवन बनने से कीमतों में यह उछाल आया है।

उधर, चांदी में भी आज जबरदस्त उछाल आया। चांदी का भाव आज 2,110 रुपये की जबरदस्त उछाल के साथ 48,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली बढ़ने और मजबूत वैश्विक रुख के कारण चांदी के भाव में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो आज न्यूयॉर्क में सोना 1,543 डॉलर प्रति औंस के साथ लगभग स्थिर रहा और चांदी की कीमत बढ़त के साथ 18.38 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 300 रुपये की बढ़त के साथ 39,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये की ही तेजी के साथ 39,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत में भी 300 रुपये का ही इजाफा हुआ और इसका दाम 29,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया।

उधर चांदी की बात करें, तो चांदी के भाव में बुधवार को 2,110 रुपये की भारी तेजी आई, जिससे इसके भाव 48,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वहीं, साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी में 1,289 रुपये की भारी तेजी दर्ज हुई और इसका भाव 46,416 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। उधर अच्छी मांग के चलते चांदी के सिक्कों में 2,000 रुपये की तेजी आई, जिससे इसकी लिवाली कीमत 98,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 99,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*