मेट्रो शहरों की तर्ज पर चलेगी वृंदावन व गोवर्धन में गोल्फ कार

यूनिक समय, मथुरा । अब मेट्रो शहर दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई की तर्ज पर वृंदावन व गोवर्धन में अपने आराध्य देव के दर्शन को आने वाले भक्तों को गोल्फ कार्ट ( गोल्फ कार) या इलेक्ट्रिक बग्गी का लुफ्त उठाने का मौका शीघ्र मिल सकता है। इस संबंध में ब्रज तीर्थ विकास परिषद का एक प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है। इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई तो गोल्फ कार का संचालन शीघ्र ही इन दोनों तीर्थ स्थलों में देखने को मिल सकेगी।

ई रिक्शाओं के पलटते और जाम लगाने से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद यहां आने वाले अब ई रिक्शा की जगह वृंदावन व गोवर्धन में गोल्फ कार चलाने के प्रयास में है। यहां आने वाले पर्यटकों को लुभाने व श्रद्धालुओं को वृंदावन व गोवर्धन की परिक्रमा आराम पूर्वक दिलाने, मंदिरों के दर्शन कराने के लिए इन गोल्फ कार का प्रयोग किया जाएगा। परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। वृंदावन व गोवर्धन में प्रथम चरण में 30 गोल्फ कार चलाने का प्रस्ताव है। यदि यह यहां आने वाले पर्यटकों को प्रसंद आई तो इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि ये गोल्फ कार पार्किंग स्थलों से चलेंगी। इनको पर्यटन विभाग एमवीडीए के सहयोग से संचालित की जाएगी। एमवीडीए पीपीपी मॉडल पर चला सकती है। इनके रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह गोल्फ कार 2.4 और 6 सीटों वाली परिवहन कारें हैं। इससे जहां प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी वहीं डीजल और पेट्रोल से छुटकारा । यात्री अपने वाहनों को पार्किंग स्थलों में खड़ा करें और गोल्फ कार के माध्यम से मंदिरों के दर्शन व परिक्रमा करें। इनके संचालन का कहीं भी रोक नहीं होगी। इसकी रणनीति तैयार कर ली गई है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*