
प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, लखनऊ । बिजली कंपनियों के गोल माल का मामला सामने आया है। गोलमाल यह है कि उत्तर प्रदेश के 60 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को जमा सिक्योरिटी पर ब्याज नहीं मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि यूपी में विद्युत बिलिंग का बुरा हाल है। इस मामले पर उपभोक्ता परिषद ने इस पर आपत्ति जताई है।
उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की मानें तो प्रदेश के 60 लाख से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी जमा सिक्योरटी बिलिंग सिस्टम में जीरो फीड है। यह सभी जानते हैं कि बिना 300 रुपये प्रति किलोवाट या उस समय जो भी तय था जमा किए बिना कनेक्शन नहीं दिया जाता है। हर साल विद्युत अधिनियम-2003 के प्रावधान के अनुसार जमा सिक्योरटी पर ब्याज देने की व्यवस्था है, लेकिन बिजली कंपनियां ब्याज को देती नहीं हैं।
परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा गोलमाल तो यह है कि बिजली कंपनियां हर साल नियामक आयोग को बिजली दर प्रस्ताव में यह प्रस्तावित करती है कि करोड़ों रुपये जो सिक्योरटी पर उपभोक्ताओ को ब्याज दिया, उसको टैरिफ में पास किया जाए। यहां दिया भी नहीं उल्टे टैरिफ में पास आन भी करा लिया जो बिजली कंपनियों के बड़े गोलमाल का खुलासा कर रहा है।
Leave a Reply