खुशखबरीः भारत में इस महीने खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, जानिए कैसे

देश में कोरोना महामारी सितंबर के मध्य तक खत्म हो जाएगी। ये दावा स्वास्थ्य मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने गतिणीय मॉडल पर आधारित विश्लेषण में किया है, जो हाल ही ऑनलाइन जर्नल एपिडेमीयोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी डॉ. अनिल कुमार और रूपाली रॉय का विश्लेषण बताता है कि जब संक्रमितों का गुणांक 100 प्रतिशत पहुंच जाएगा तो यह महामारी खत्म हो जाएगी। इसे सरल शब्दों में यूं समझें जब संक्रमित और रिकवर होने की दर बराबर हो जाएगी तब यह आंकड़ा हासिल होगा। 19 मई को ऐसे ही अध्ययन में यह 42 फीसदी था, जो अब 50 फीसदी है और मध्य सितंबर तक यह 100 फीसदी होने की संभावना है। यह मॉडल किसी भी संक्रामक बीमारी पर लागू हो सकता है।

यूपी: शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर सबसे बड़ा खुलासा, सामने आई मार्कशीट!

निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए विशेषज्ञों ने बेली के गणितीय मॉडल का इस्तेमाल किया है। इस मॉडल से कुल संक्रमण की दर और ठीक होने की दर के बीच संबंधों का विश्लेषण किया गया है। विश्लेषण में वर्ल्डमीटर्स डॉट इन्फो से एक मार्च से 19 मार्च तक संक्रमित और ठीक हुए लोगों के आंकड़े लिए गए हैं।डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि लॉकडाउन से हम और बेहतर परिणाम हासिल कर सकते थे, लेकिन कई कारणों से यह उतना प्रभावी नहीं रहा। लॉकडाउन का निर्णय भले ही प्रशासनिक स्तर पर होता है, लेकिन इसके उपाय सामुदायिक स्तर पर होने चाहिए।

यूपी: शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर सबसे बड़ा खुलासा, सामने आई मार्कशीट!

डॉ. कुमार का कहना है कि यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि कितनी जनसंख्या प्रभावित होगी। यह सोशल डिस्टेंसिंग और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं जैसे उपायों पर निर्भर है। साथ ही सरकारों के निर्णय पर भी यह निर्भर करेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*