आधार कार्ड़ बनाने वालो के लिए अच्छी खबर, आसान होगा काम

अब दून के घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर में दो शिफ्टों में आधार कार्ड बनेंगे। इसके लिए तीन मशीनें लग चुकी हैं। चौथी मशीन लगाई जा रही है। कुछ ही दिनों में एक शिफ्ट सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक चलेगी। इस समय एक ही शिफ्ट में यहां आधार कार्ड बन रहे हैं।
आधार कार्ड प्रमुख दस्तावेज में से एक हैं। इसे बनाने के लिए और इनमें त्रुटि सुधार के लिए घंटाघर स्थित डाकघर में भारी भीड़ रहती है। इसी भीड़ को कम करने के लिए डाक विभाग ने चार आधार मशीनें लगने का निर्णय लिया है।
चौथी मशीन को अपडेट किया जा रहा
सहायक पोस्टमास्टर जनरल अनसूया प्रसाद ने बताया कि तीन मशीनें लगा दी गई हैं। चौथी मशीन को अपडेट किया जा रहा है। इसके लगते ही दो शिफ्टों में काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्य डाकघर में इस समय एक ही आधार मशीन होने के कारण एक दिन में मात्र 70 लोगों के ही आधार संबंधित समस्याओं को दूर किया जा रहा है। जबकि डाक घर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आ रहे हैं। इसके अलावा गढ़ी कैंट डाकघर में भी आधार बनाने का काम किया जा रहा है।
काम कर रही 50 मशीनें
प्रदेशभर के डाकघरों में लगी 214 आधार मशीनों में से मात्र 50 मशीनें काम कर रही हैं। सहायक पोस्टमास्टर जनरल अनसूया प्रसाद ने बताया कि आधार मशीनों में सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण अधिक मशीनें काम नहीं कर रही हैं। जल्द सॉफ्टवेयर को अपडेट कर अधिक से अधिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
धूल फांक रही कई मशीनें
शहर से दूर और ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में भी विभाग की ओर से आधार मशीनें लगाई गई थीं। लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण इनका संचालन नहीं हो पाया।

जिसकी वजह से इन मशीनों को वहां शिफ्ट किया जा रहा है। जहां पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी हैं। देहरादून जिले में कुल 35 आधार मशीनें लगाई गई हैं। जिनमें से अधिकतर मशीनों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*