खुशखबरी: दाल पर 15 रूपये तक की छूट देगी सरकार, सस्ती दरों पर करेगी बिक्री!

नई दिल्ली। बहुत जल्द आपकी थाली में सस्ता दाल पहुंचने वाला है। दरअसल, दालों की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम में डिस्काउंट दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्राइस मॉनिटरिंग कमेटी ने प्रति किलो 10 से 15 रुपए छूट देने की सिफारिश की है. सूत्रों के अनुसार ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत दाल पर छूट मिलेगी। Nafed ओपन मार्केट स्कीम में दाल की नीलामी करता है।

मिल सकती है 15 रुपये प्रति किलो तक की छूट

इसमें प्राइस मॉनिटरिंग कमिटी  ने छूट देने की सिफारिश की है। उसने दालों की कीमत कम करने के लिए सिफारिश की है। दालों पर 10 से 15 रुपये प्रति किलो की छूट मिल सकती है. इसके लिए सरकार ने 20 लाख टन दाल का बफर स्टॉक  बनाया है। त्योहारों के दौरान दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।

सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का असर

बता दें कि त्योहारों पर एग्री कमोडिटी, खासकर खाने के तेलों और दालों के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिला, लेकिन अब दाम ठंडे पड़ने लगे हैं। बढ़ते भाव पर लगाम लगाने के लिए सरकार के उठाए कदमों का भी असर दिख रहा है। साथ ही रबी की अच्छी बुआई का भी असर भाव पर पड़ा है. हालांकि कॉटन समेत कई कमोडिटी में अब भी मजबूती देखने को मिल रही है।

वहीं CPO की ड्यूटी में कटौती होने जा रही है। सरकार ने क्रूड पाम ऑयल पर ड्यूटी घटाई है। CPO पर ड्यूटी 37.5 प्रतिशत से घटाकर 27.5 प्रतिशत की गई है. बढ़ती कीमतों के कारण सरकार ने ये फैसला किया है. कुल खपत में पाम तेल का 40 प्रतिशत योगदान होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*