देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के कारण स्कूल, कॉलेज अब जुलाई के बजाय अगस्त में खोलने की तैयारी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 33 करोड़ छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि छात्रों को इस वायरस से बचाना भी जरूरी है। बोर्ड, जेईई मेन और नीट को लेकर छात्र और अभिभावक परेशान थे, इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के साथ सबसे पहले परीक्षाओं को पूर्ण कराया जाएगा।
बीजेपी सांसद जाम्यांग ने भारत -चीन मामले में सीधा दे दी चीन को चेतावनी
निशंक ने कहा कि जब शिक्षण संस्थान खुलेंगे, तो सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखना होगा। एनसीईआरटी और यूजीसी ने इसके लिए सुरक्षा के दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। संस्थान खुलने पर सब कुछ बदला-बदला होगा। छात्रों शिक्षकों को नए सिरे से कक्षा में बैठना सीखना होगा। इसके लिए बडे पैमाने पर तैयारी की जा रही है।
ऑनलाइन क्लास पर जोर:
निशंक ने कहा कि रेडियो, टीवी और इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई हो रही है। ऑनलाइन प्लेटफार्म को मजबूत करने के लिए तैयारी चल रही है। ग्रामीण इलाकों के हर छात्र तक ऑनलाइन कक्षा पहुंचाने के लिए उन्हें टीवी, रेडियो से जोड़ा गया है।
जरूरी सूचना: ध्यान से चुनें EMI टालने का विकल्प, ऋण रोकने लगे बैंक
होटल मैनेजमेंट की 22 जून की परीक्षा टली:
मानव संसाधन विकास मंत्री के निर्देश पर नेशलन टेस्टिंग एजेंसी ने 22 जून को होने वाली नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है। निशंक ने छात्रों की मांग पर परीक्षा टालने का फैसला लिया है। इससे पहले भी 25 अप्रैल को यह परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। निशंक ने कहा कि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा से पहले छात्रों को तैयारी का पूरा समय दिया जाएगा। इसी परीक्षा के आधार पर सभी होटल मैनेजमेंट संस्थान दाखिला देते हैं।
Leave a Reply