गूगल ने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, कहा- तुरंत करें ये पांच काम

भारत समेत दुनियाभर में इन दिनों साइबर अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है और उनके बैंक अकाउंट और पर्सनल डाटा को चुराया जा रहा है जिसको लेकर अब गूगल ने एक चेतावनी जारी कर 5 नियमों को फॉलो करने के लिए कहा है। टेक दिग्गज का कहना है कि सबसे पहले सभी यूजर्स अपने डिवाइस को अच्छे से चेक करें कि कहीं उसमे कोई मैलवेयर तो नहीं है। मैलवेयर एक मालिसियस कोड या किसी ऐप में छुपा हो सकता है जो आपके डिवाइस पर हमला कर सकता है।

हैकर्स इन मैलवेयर को अलग-अलग तरीकों से यूजर्स को भेज रहे हैं। जो आपके बैंकिंग खाते के क्रेडेंशियल जैसी सेंसिटिव इनफार्मेशन चुरा सकता है। कुछ मामलों में तो ऐसा भी देखा गया है कि ये खतरनाक मैलवेयर बिना आपके डिवाइस की एक्टिविटी और रिकॉर्ड में आए डाटा को एक्सेस कर रहे हैं। वहीं अब इसी तरह के मैलवेयर से निपटने के लिए Google ने यूजर्स के साथ कुछ टिप्स शेयर किए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें…

अगर आपको अपने डिवाइस में ऐप्स यूज करने के दौरान पॉप-अप एड्स दिख रहे हैं या फोन बार-बार ब्राउजर पर रीडायरेक्ट हो रहा है तो हो सकता है कि आपके डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टॉल हो। वहीं, यदि आपका क्रोम होमपेज या सर्च इंजन आपकी परमिशन के बिना बदलता रहता है तो ये भी मैलवेयर होने का संकेत है।

कई बार तो अपने आप कुछ क्रोम एक्सटेंशन इनस्टॉल हो जाते हैं जो मैलवेयर के संकेत हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत अपने डिवाइस पर दिख रहा है, तो आपको तुरंत अपने डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए। चलिए इसके बारे में भी जानें

कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
1. Google का कहना है कि अगर आपको ऐसे कुछ संकेत मिल रहे हैं तो तुरंत अपने ब्राउजर की सेटिंग्स को रीसेट कर दें।
कंप्यूटर पर इसे करने के लिए, Chrome ओपन करें और ऊपर दाईं ओर, थ्री डॉट पर क्लिक करें।
वहां से सेटिंग्स पर टैप करें, रीसेट सेटिंग्स सेलेक्ट करें और फिर सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट पर सेट करें।
2. इसके साथ ही अपने डिवाइस को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें।
3.फोन में सभी ऐप्स Android प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल करें।
4. इसके अलावा, आपको कभी भी पॉप-अप विंडो से कुछ भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
5. गूगल प्ले स्टोर पर हमेशा प्ले प्रोटेक्ट को ऑन रखें।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*