
यू्निक समय, गोवर्धन (मथुरा)। गोवर्धन पुलिस और एसओजी टीम की मथुरा डीग मार्ग पर गांठौली-जमुनामता बाइपास की ओर जाने वाले रास्ते पर 25 हजार रुपये के साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए अपराधी को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सायबर अपराधियों के खिलाफ एसएसपी ने बड़े पैमाने पर देवसेरस सहित अन्य गांवों में कार्रवाई की थी। इस दौरान कुछ साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर दूसर राज्यों में प्रवेश कर गए थे। एसएसपी ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था। गांव देवसेरस निवासी मौहम्मद साद उर्फ काला भी एक शातिर साइबर अपराधी था।
एसएसपी की ओर से उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बताया गया कि बीती रात गोवर्धन पुलिस और एसओजी की टीम इलाके में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शातिर इनामी अपराधी मौहम्मद साद उर्फ काला छिपने के लिए अपने रिश्तेदारों के यहां आने वाला है। पुलिस और एसओजी की टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गांठौली-जखन गांव बाईपास के आस-पास घेरा बंदी की।
इसी दौरान वहां बाइक से आते एक युवक को देख कर पुलिस ने टोका. बाइक सवार ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश मौहम्मद साद उर्फ काले को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक बाइक देशी तमंचा करतूस बरामद हुए है। मौहम्मद साद उर्फ काले पर विभिन्न राज्यों मे साइबर ठगी करने के मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह, एसओजी प्रभारी राकेश यादव और पुलिस टीम शामिल थी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply