
मथुरा। गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। जबकि यहां की जिम्मेदारी कोसी खुर्द पर तैनात चिकित्सक रूपेंद्र सिंह को सौंपी गई है। पिछले दिनों गोवर्धन स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर मुनीष पौरूष एवं स्टाफ विकास तिवारी के मध्य मारपीट हो गई थी। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई इधर विकास तिवारी ने न्यायालय की शरण ली। सीएमओ द्वारा इसके लिए जांच टीम भी गठित की। झगड़े के बाद तिवारी को बलदेव स्थानांतरित कर दिया गया। चिकित्सक को न हटाने पर कर्मचारियों में आक्रोश था। सीएमओ डाक्टर शेर सिंह ने अधीक्षक डा. मुनीष को सीएमओ कार्यालय में तैनात किया है, जबकि यहां की जिम्मेदारी कोसी खुर्द पर तैनात डाक्टर रूपेन्द्र सिंह को दी गई है। सीएमओ कार्यालय में चर्चा है कि उस समय डाक्टर को नहीं हटाया गया था, जिससे कर्मचारी संगठन में आक्रोश था। अब उसी घटना के चलते चिकित्सक को हटाया गया है।
Leave a Reply