यूनिक समय, मांट (मथुरा)। नसीटी रोड पर सरकारी दवाएं पड़ी हुई मिली। सुबह टहलने निकले लोगों ने इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी सोनू चतुर्वेदी को दी । टीम ने जांच में आशा सुनीता व एएनएम रजनी तिवारी को दोषी पाया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मांट में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई । जहां बड़ी तादाद में सरकारी दवाई सड़क पर पड़ी हुई मिली ं। कस्बा मांट के अंतर्गत नसीटी रोड पर दिन में लोगों ने बड़ी तादाद में सरकारी आयरन की टेबलेट व पेरासिटामोल की सिरप पड़ी हुई देखीं। इसके बाद अधिकारियों से शिकायत की गई तो सीएचसी प्रभारी डॉ. सोनू चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को यह दवाएं वितरित की गई थी कुछ आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शायद ये दवाएं फेंकी गई हैं, इसके लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया था जिसकी रिपोर्ट में एक आशा व एएनएम को दोषी पाया गया है। सीएचसी प्रभारी सोनू चतुर्वेदी ने बताया कि आशा सुनीता के टर्मिनेट की संतुति को लेटर भेजा है तो वहीं एएनएम रजनी तिवारी की सैलरी से दवाएं की कीमत काटकर सरकारी खाते में जमा की जायेगी।
Leave a Reply