भाजपा के साथ एनसीपी बनाएगी सरकार, कांग्रेस को धोखा देगी एनसीपी

राजनीति में अच्छे से अच्छा मित्र भी कब दुश्मन बन जाये पता ही नहीं चलता है। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र की राजनीति (Politics of Maharashtra) में भी हो रहा है। महाराष्ट्र की राजनीति में सत्ता के लिए मचे घमासान में सब कुछ उलट-पुलट हो गया है। अब एनसीपी के शरद पवार नए किंग मेकर बनकर सामने आ रहे हैं। शिवसेना पिछले काफी दिनों से अपने पार्टी के उम्मीदवार के सीएम बनने के सपने बुन रही है। इसके लिए शिवसेना, बीजेपी से दगा भी कर चुकी है और एनसीपी-कांग्रेस की हामी का इंतजार कर रही है, लेकिन शायद अब शिवसेना के सपना अधूरा ही रह जाएगा। अब शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की नहीं बल्कि बीजेपी और एनसीपी की सरकार बनने पर चर्चा हो रही है।

कांग्रेस को धोखा देगी एनसीपी

सूत्रों का कहना है कि जैसे शिवसेना सत्ता के लिए बीजेपी से अलग हो गई और अपने विरोधी विचारधारा वाली पार्टी के साथ मिल गई वैसे ही अब एनसीपी भी सत्ता की लालच में बीजेपी (BJP NCP alliance ) से हाथ मिला सकती है। पीएम मोदी से मुलाक़ात और शरद पवार का बीजेपी सांसदों से मिलना इसी बात की ओर इशारा कर रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अब नई खिचड़ी बनने वाली है।

किंग मेकर एनसीपी

महाराष्ट्र की सरकार बनने के लिए अब केवल एनसीपी के समर्थन की ही आवश्यकता है। पिछले काफी दिनों से कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर मंथन चल रहा था, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई। इसका कारण एनसीपी को बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि शिवसेना पवार के पावर गेम में फंस गई है, जहां से निकलना मुश्किल है। इतना सबकुछ होने के बाद भी शिवसेना इसी उम्मीद पर है कि अभी भी वे सरकार बनाएँगे। महाराष्ट्र में बने इन हालातों को देखकर लोगों का कहना है कि अब सारा खेल एनसीपी के हाथ मे हैं और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को समझना बहुत मुश्किल है ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*