सरकार का दीवाली से पहले मिलेगा तोहफा, मथुरा-वृंदावन में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। मंदिरों की नगरी के लोगों को दीपावली से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। प्रयास चल रहे हैं कि मथुरा-वृंदावन में इलेक्ट्रिक बस दौड़ने लगेंगी। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के  आयुक्त अनुनय झा ने अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए संयुक्त जिला चिकित्साय (100 शैय्या अस्पताल) के समीप तैयार किए चार्जिंग स्टेशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी।

उद्घाटन के बाद यूपी सरकार द्वारा 50 इलेक्ट्रिक बस मथुरा आ जायेंगी। इन इलेक्ट्रिक बसों के आने के बाद वृंदावन में निजी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित हो जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मुख्य पॉइंट पर इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध रहेंगी। मथुरा के रेलवे और बस स्टैंड के अलावा विशेष मार्गो पर भी इन बसों को संचालित किया जाएगा ।

नगर आयुक्त ने कहा कि इन बसों के संचालन से प्रदूषण कम करने की दिशा में सफलता मिलेगी वही बाहर से आने वाले तीर्थयात्री और श्रद्धालुओं को एक उम्दा किस्म के स्टेटस का एहसास होगा। निरीक्षण में परियोजना प्रबन्धक (सीएण्डडीएस) ने अवगत कराया गया कि योजना के अन्तर्गत गार्ड रूम मेन्टीनेन्स शेड रिटेनिंग वाल इलैक्ट्रिक सब स्टेशन बाउण्ड्रीवाल, पेवर रोड एवं सिविल कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं । विद्युत संयोजन के लिए धनराशि विद्युत विभाग हस्तांतरित करा दी गयी है। अधिशासी अभियंता (विद्युत)  ने बताया कि कि बस चार्जिंग डिपो तक केबिल बिछाने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

ट्रान्सफार्मर उजीर्कृत कराने का कार्य कराया जा रहा है जिससे चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य प्रारम्भ कराये जाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नगर निगम जितेन्द्र कैन एस.पी. मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत (द्वितीय) वृन्दावन राजीव कालरा, परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह एवं जल निगम स्थानिक अभियंता अरुण उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*