मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, गोविंदा को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान वर्ल्ड एनआरआई सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका की ओर दिया गया है। गोविंदा के साथ में उनके भाई कीर्ति कुमार को भी सम्मानित किया गया। गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 का तमगा बहुत पहले प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में कॉमिक किरदार तो निभाए ही हैं साथ में सीरियस रोल भी प्ले किए। रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा के जुहू वाले बंगले पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें गोविंदा को डॉक्टरेट की उपाधि के सम्मानित किया गया।
गोविंदा इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपना गाया हुआ गाना मेरे नाल.. इंटरनेट पर रिलीज किया था। इसके पहले उनका गाना हैलो.. रिलीज हुआ था जिसे लेकर बहुत से लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। वैसे, गोविंदा इन दिनों फिल्मों में कम ही नजर आते है। आखिरी बार फिल्म रंगीला राजा में दिखाई दिए थे। हां, वे टीवी के रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट बनकर जरूर पहुंचते है। बता दें कि आज भले ही गोविंदा फिल्मों से दूर हों लेकिन एक वक्त का जब बॉलीवुड में उनका डंका बजता था। गोविंदा के इस स्टारडम से कई लोग उनसे जलने लगे थे। इसी के चलते बॉलीवुड में फैले ग्रुपिज्म और गैंग ने उन्हें निशाना बनाया और साइड कर दिया।
गोविंदा ने पहली फिल्म तो लव 86 साइन की थी लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म इल्जाम है। इसी फिल्म की बदौलत गोविंदा रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में उनके साथ नीलम कोठारी लीड रोल में थी। उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी। उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था 21 की उम्र में 50 दिन के अंदर उन्होंने 49 फिल्में साइन की थीं। आपको बता दें कि उनके करियर एक वक्त ऐसा भी आया था जब हर डायरेक्टर उन्हें साइन के लिए तैयार रहता था। गोविंदा ने खुदगर्ज, सिंदूर, जीते है शान से, गैर कानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, घराना, पाप का अंत, हम, शोला और शबनम, जान से प्यारा, आंखे, आदमी खिलौना है, घर घर की कहानी, कुली नं. वन, हीरो नं. वन, आंटी नं. वन, जोरू का गुलाम, खुद्दार जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
Leave a Reply