जीएसटी पंजीयन व्यापारियों के सम्मान का प्रतीक

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बैनर तले नेशनल चैंबर भवन में वाणिज्य पंजीयन अभियान एवं जीएसटी पर आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि उप्र व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने सभी व्यापारियों से जीएसटी का पंजीयन कराने पर जोर दिया। समझाया कि जीएसटी से कारोबार करने में काफी लाभ हैं। कहा कि 1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक छोटे व्यापारियों के लिए समाधान योजना है। 10 लाख तक का व्यापारी दुर्घटना बीमा है, जिसकी किसी को जानकारी नहीं है।
जिसका कि प्रीमियम भी सरकार द्वारा नहीं लिया जाता। इससे केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ भी सभी व्यापारी ले सकते हैं। श्री गर्ग ने मथुरा में किसी भी उद्योग में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर उसे हर प्रकार से दूर करने का आश्वासन दिया।

एडिशनल कमिशनर ग्रेड -1 विनय ने जीएसटी के बारे में समझाया। कहा कि व्यापारियों को जीएसटी का पंजीयन अधिक से अधिक कराना चाहिए। यह पंजीयन व्यापारियों के सम्मान का प्रतीक है। इससे देश- प्रदेश की विकास योजनाओं की पंजीकृत व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी बढ़ती है। सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।

जॉइन्ट कमिश्नर विजय कुमार ने बताया कि जीएसटी से देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की सुविधा उपलब्ध है जो कि नॉन पंजीकृत व्यापारी को नहीं है। जॉइन्ट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी भी कार्यक्रम में आए। अध्यक्ष राजेश बजाज व महामंत्री मनीष शोरावाला ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग को ज्ञापन सौंपा। कई संगठनों के व्यापारियों ने कई मुद्दों को उठाया।

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णा दयाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रह्लाद खंडेलवाल, अमित जैन, पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, विजेंद्र कुमार शुक्ल, मंत्री मुकेश सिंघल, मंत्री आशुतोष गर्ग, व्यापार मंडल के रमेश चतुर्वेदी, रमेश चंद बिंदल, मदन मोहन श्रीवास्तव, महेश अग्रवाल, जितेंद्र कटारा, व अंकित बंसल आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*