सलाम: बच्ची को बचाने के लिए ‘वासुदेव’ बना सब-इंस्पेक्टर, ऐसे बचाई जान

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से गुजरात में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण काफी लोग फंसे हुए हैं. शहर में तेजी से बढ़ते बाढ़ के पानी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया गया है. बाढ़ की आफत के बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देखकर हर किसी को भगवान कृष्ण और वासुदेव की याद आ गई. इस तस्वीर में एक पुलिसकर्मी एक डेढ़ माह की बच्ची को सिर पर टोकरी में रखकर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाता दिखाई दे रहा है.

 

ये तस्वीर सब-इंस्पेक्टर जीके चावड़ा की है. बताया जाता है कि विश्वामित्री रेलवे स्टेशन के पास देवपुरा सेटलमेंट में करीब 70 परिवार बाढ़ में फंसे थे. इसमें से एक परिवार ऐसा था, जिसमें एक डेढ़ माह की बच्ची थी. रावपुरा पुलिस स्टेशन की टीम इन लोगों की मदद के लिए पहुंची. इस टीम को जीके चावड़ा देख रहे थे. परिवार बाढ़ को देखते हुए आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. परिवार को सहमा देख चावड़ा ने एक टब में बच्ची को रखा और उसे सिर पर रखकर गहरे पानी में उतर गए. हर कोई ये नजारा देख दंग रह गया. गहरे पानी से गुजरते हुए चावड़ा ने पूरे परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

चावड़ा ने बताया कि दंपति बाढ़ के पानी को देखकर काफी परेशान थे और किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे. मैंने उन्हें बताया कि पानी का स्तर बढ़ता रहेगा और फौरन बाहर निकलना जरूरी है. इतना कहने के बाद उन्होंने बच्ची को एक कंबल में लपेटा और प्लास्टिक के टब में रख दिया. इसके बाद वह टब को सिर पर उठाकर निकल पड़े.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*