गुजरात के राज्यपाल के घर दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली के नोएडा के सेक्टर 50 स्थित मकान में चोरी करने करने का मामला सामने आया है। शनिवार को चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कर में रखे जेवरात, नगद राशि और अन्य सामान चुरा लिया।
चोरों द्वारा दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देने का बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर भेजा गया था। थाना सेक्टर-49 पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  पुलिस के अनुसार गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली का डी-6 सेक्टर 50 में मकान है। इस मकान पर उनकी बेटी रितु कोहली रहती हैं। वह दिल्ली के अग्रसेन कॉलेज में प्रोफेसर हैं। दो दिन पहले रितु मकान बंद कर अंबाला किसी काम से गई हैं। मयूर विहार दिल्ली में रहने वाले ओपी कोहली के बेटे विशु कोहली ने बताया कि शनिवार दोपहर तीन बजे के बाद पड़ोसियों ने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है।
सूचना मिलने पर वह नोएडा स्थित घर पर पहुंचे और फिर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरे की आलमारी का भी लॉक टूटा हुआ है। हालांकि घर से क्या-क्या और कितने का सामान चोरी गया है अभी पता नहीं लग सका है। उन्होंने बताया कि रितु के घर लौटने पर ही चोरी गए पूरे सामान की जानकारी मिल सकेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*