ज्ञानवापी मस्जिद मामला: आज सुनवाई होगी पूरी, सर्वे समेत इन पर भी आएगा कोर्ट का फैसला

वाराणसी। यूपी की काशी नगरी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर में चल रहे विवाद को लेकर वाराणसी की सिविल कोर्ट में सभी पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला गुरुवार के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। यानी की आज दोपहर 12 बजे के बाद फैसला सुनाया जाएगा। जिसकी वजह से अब हर किसी की निगाह कोर्ट के फैसले पर टिकी है। सिविल जज सीनियर डिवीजन ने तीन दिनों में एक एक तथ्य को बेहद की गंभीरता के साथ सुना और फैसला सुरक्षित रख लिया।

इतना ही नहीं ऐसा बताया जा रहा है कि कोर्ट गुरुवार को ही अगली वीडियोग्राफी की तारीख भी देगा। इसके साथ ही एडवोकेट कमिश्नर बदले जाने हैं कि नहीं इसपर भी अपना फैसला बताएगा। कोर्ट गुरुवार को दोपहर 12 बजे अपना फैसला सुनाएगा। सिविल कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर एडवोकेट कमिश्नर बदले जाने पर सुनवाई हुई थी। इससे संबंधित दूसरे पक्ष यानी हिंदू पक्ष ने कहा था कि एडवोकेट कमिश्नर अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। इतना ही आगे कहा कि मामले में देरी करने के लिए मुस्लिम पक्षकार की तरफ से ऐसी याचिका लगाई गई और एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की मांग भी की गई है। इस मामले को लेकर लंबे समय से सुनवाई चल रही है और लगातार दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग दलीलें और सबूत पेश किए जा रहे हैं।

मुस्लिम पक्ष मस्जिद में हो रहे सर्वे और वीडियोग्राफी का शुरू से ही विरोध कर रहा था। आरोप भी लगा था कि साथ न देने की वजह से देरी हो रही है। सर्वे के दौरान मस्जिद के बाहर हंगामा भी किया गया था। साथ ही सर्वे और वीडियोग्राफी को रोकने की मांग की गई थी। कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र पर पक्षपात का आरोप लगाकर उन्हें बदलने की मांग हुई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख दी और 9 मई को वादी यानी हिन्दू पक्ष ने इसपर अपनी दलील दी। उसके अगले दिन 10 मई को एक बार फिर मुस्लिम पक्ष यानी प्रतिवादी पक्ष ने अपनी आपत्ति वादी पक्ष के खिलाफ दर्ज की। बुधवार यानी 11 मई को दोनों पक्षों की ओर से अपनी-अपनी दलील दी गई। फैसला कोर्ट के हाथ में है और अब सभी को फैसले का इंतजार है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*