राया (मथुरा)। विषाक्त सेवन से राया क्षेत्र के गांव हरिया की गढ़ी में आज आधा दर्जनों पषुओं की मौत हो गई। जिससे गांव के पशु पालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पशु पालन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना राया क्षेत्र के गाँव हरिया की गढ़ी में शनिवार को करीब आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गयी। पशुओं की मौत की सूचना पर गाँव में हड़कंप मच गया। गांववासियों ने देखा तो लग रहा था कि पशुओं को किसी ने जहर दिया है। ग्रामीणों ने आनन फानन में पशु चिकित्सालय पर सूचना दी गयी। जहां से डा0 कृष्णवीर व डा0 नेहा गुप्ता ने गाँव पहुंचकर पशुओं की जांच की। उन्होंने बताया कि यहां आकर जांच की गयी है जिसमंे सामने आया है या तो किसी ने पशुओं को कुछ दिया है या खाने में किसी तरह से टॉक्सिक पदार्थ पहुँचा है। वहीँ गाँव निवासी प्रमोद का भी यही कहना था कि पशुओं को किसी ने खाने में मिलाकर कोई पदार्थ दिया है। अभी तक करीब आधा दर्जन पशुओं की मौत व एक दर्जन पशु अभी भी बीमार है। ग्रामीणों का कहना था कि गाँव के लोग मामले को लेकर थाना राया पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद गाँव के अन्य पशुपालक भी चिंतित नजर आ रहे हैं।
—————–
Leave a Reply