हनुमा विहारी ने 93 रन बनाकर रोहित शर्मा का बिगाड़ा काम, किया ‘रणनीति’ का खुलासा

वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट में हनुमा विहारी को बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। हनुमा ने 93 रन की पारी खेल इसे सही साबित किया।

नॉर्थ साउंड। वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हनुमा विहारी ने दूसरी पारी में शानदार 93 रन की पारी खेली। वह शतक बनाने से भले ही चूक गए लेकिन अजिंक्य रहाणे के साथ उनकी 135 रन की साझेदारी ने उनकी जगह को अगले कुछ मैचों के लिए पक्का कर दिया। मैच के बाद विहारी ने अपनी खास रणनीति का खुलासा किया।

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले ऑलराउंडर ने कहा है वह अपने गेंदबाजी को बेहतर करने पर ध्यान दे रहे हैं। भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 100 रन पर समेट 318 रन की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

मैच के बाद विहारी ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत ही जरूरी है कि अपनी ऑफ स्पिन में सुधार करूं। ऐसा करना सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि टीम के लिए भी काफी अच्छा होगा क्योंकि इस टीम में मैं इसी वजह से फिट बैठता हूं। इसमें मैं लगातार सुधार करने की कोशिश में लगा रुआ हूं। ऐसी उम्मीद करता हूं कि मैच में ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने मिले और आने वाले वक्त में टीम के काम आ पाउं।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में विहारी ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 135 रनों की अहम साझेदारी की थी। इस साझेदारी की बदौलत ही भारत विंडीज के सामने 419 रनों की चुनौती रखने में कामयाब हो पाया। विहारी ने अपनी 93 रन की पारी का श्रेय दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे अनुभवी रहाणे को दिया।

हनुमा ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, “जिस तरह से वेस्टइंडीज के गेंदबाज गेंद कर रहे थे, उसे देखते हुए रहाणे ने मेरी काफी मदद की। वह मैदान पर काफी देर से टिके हुए थे तो उन्होंने मुझे समझाया कि विकेट का मिजाज क्या है और यह किस तरह से खेल रही है।”

हनुमा ने बताया कि उन्होंने कैसे वेस्टइंडीज में पहले खेलने के अनुभव को काम में लाया। उन्होंने बताया, “इंडिया-ए की तरफ से मैं यहां पहले खेलने आया था। यहां के हालात से मैं पहले से वाकिफ था, इससे मुझे मदद मिली। इस बात का पहले से ही पता था कि विकेट हरकत करेगी। यहां रन बनाने में कामयाब रहा, काफी भाग्यशाली हूं।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*