
वृंदावन। श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवमुरारी बापू समेत संतों ने आनंद वाटिका कालोनी स्थित अपने अपने निवास स्थान के अंदर अयोध्या के 6 दिसंबर 1992 बाबरी विध्वंस दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। शहीद हुए कारसेवकों की आत्मा की शांति के लिए अपने आवास पर सीमित संख्या में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। शांति पाठ में निरंजनी अखाड़ा के नागा कुणाल गिरी, रामकुटी के महंत देवदास एवं मुनेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply