
मुंबई। फिल्म डस्ट्री से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। दीया मिर्जा के बाद अब साउथ के सुपरस्टार आर्या पापा बन गए है। आर्या की पत्नी और एक्ट्रेस सायशा सहगल ने बीती रात यानी 23 जुलाई को बेटी को जन्म दिया।
आर्या के भाई एक्टर विशाल ने अंकल बनने की यह गुड न्यूज फैन्स के साथ ट्विटर के जरिए शेयर की। उन्होंने लिखा- इस खबर को ब्रेक करने में बहुत खुशी हो रही है, मुझे अंकल बनकर बहुत अच्छा लग रहा है, मेरे भाई जैमी और सायशा ने एक बेबीगर्ल पेरेंट्स बने हैं, अब शूटिंग के बीच में अपनी बेकाबू भावनाओं को संभाल नहीं पा रहा हीं।
ढेर सारी शुभकामनाएं, इंशाअल्लाह, जीबी डे न्यू बॉर्न, माय बेबी एक पिता के रूप में नई जिम्मेदारी लेने के लिए बधाई।
Leave a Reply