हैवान बनी पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत पर व्यापारियों में आक्रोश, शव को सड़क पर रख किया हंगामा

मथुरा। में गुटखा के पैसे मांगने पर सिपाही की पिटाई से दुकानदार की मौत के बाद व्यापारियों में आक्रोश है।  व्यापारियों ने धौलीप्याऊ में जमकर हंगामा किया। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर रखे थे।
व्यापारियों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। मामले में एसएसपी ने शुक्रवार को थाना हाईवे के हेड मोहर्रिर को निलंबित कर दिया, आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
धौलीप्याऊ के तिवारीजी का बाड़ा निवासी राहुल बंसल (25) पुत्र नरेश बंसल रेलवे फाटक के पास चाय का खोखा चलाता था। 13 अगस्त को दुकानदार ने सिपाही योगेंद्र चौधरी से गुटखे के पैसे मांग लिए। सिपाही ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी।
थाना हाईवे में ले जाकर फिर पीटा गया। 14 अगस्त की शाम दुकानदार की आगरा में मौत हो गई। 15 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाने से पहले आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
व्यापारियों का आक्रोश देखते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने थाना हाईवे के हेड मोहर्रिर धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया, वहीं हाईवे पुलिस ने आरोपी सिपाही योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया कि मुआवजे के लिए शासन को लिखकर भेजा है।
शासन तक पहुंचेगा पुलिस अत्याचार का मामला
पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत के मामले में भाजपा ब्रजक्षेत्र के उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एसएसपी शलभ माथुर से बात की। भाजपा नेता ने दो टूक कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक जाएगा।
भाजपा नेता ने दिल्ली में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के संज्ञान में पूरा मामला दे दिया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, पर भाजपा नेता इतनी कार्रवाई से नाखुश हैं।
मंत्री से पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित परिवार और अग्रवाल समाज के पदाधिकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी से मिले। पीड़ित परिवार ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। मंत्री ने पीड़ित परिवार और अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हेड मोहर्रिर को निलंबित कर दिया है। पीआरवी के दो सिपाहियों की जांच चल रही है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*