
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा रोडवेज परिसर में चालकों, परिचालकों एवं कर्मचारियों के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की समय रहते जांच कर रोगों की शीघ्र पहचान एवं परामर्श उपलब्ध कराना रहा।
शिविर में टीबी, एचआईवी, एसटीआई, सिफलिस एवं हेपेटाइटिस की जांच के साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी के अनुसार, 163 व्यक्तियों का चेस्ट एक्स-रे तथा 185 व्यक्तियों का एचआईवी परीक्षण पूर्ण गोपनीयता के साथ किया गया। इसके अतिरिक्त 185 एसटीआई/सिफलिस एवं 50 हेपेटाइटिस जांचें की गईं।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया कि टीबी पूरी तरह इलाज योग्य है और समय पर जांच व नियमित दवा से रोगी स्वस्थ हो सकता है। उन्होंने लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की। कार्यक्रम में एआरएम मदन मोहन शर्मा, जय प्रकाश शुक्ला, इंदर कुमार, राकेश गोयल, शशि शर्मा, राकेश काई, अनिल कुमार लवानिया, सोनू गोयल, अमित, अजय, निश्चल एवं अंकित आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply