
यूनिक समय, चौमुहां (मथुरा)। एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर की ओ्र से गांव- धमसींगा , ब्रजवारी,तूमौला ,जाब, नगरिया, जलालपुर , आजनौंख आदि गांवों में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाए गए। चर्म रोग, बुखार, खांसी, जुकाम, आंख, कान का परीक्षण इत्यादि किए गए।
शिविर में लगभग 585 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं दवाई वितरित की गई। एसकेएस ग्रुप के चेयरमैन एसके शर्मा ने बताया कि जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायें जा रहे हैं। हॉस्पिटल के एमडी उत्कर्ष गौतम, डॉ. गुलशन, डॉ. नरेश, डा. प्रतिभा एवं स्वास्थ्य शिविर प्रभारी नीरज रावत आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply