
यूनिक समय, मथुरा। एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर की ओर से गांव- शिवाल,पेलखू,आझई,नगला बाना, बहरावली , बाजना तथा पींगरी आदि गांवों में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाए गए। कैंपों में लगभग 560 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। निशुल्क परामर्श कर दवाई वितरित की।
एसकेएस ग्रुप के चेयरमैन एसके शर्मा ने बताया कि जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायें जा रहे हैं। कैंपों में हॉस्पिटल के एमडी उत्कर्ष गौतम, डॉ. गुलशन, डॉ. नरेश, डॉ. प्रतिभा, स्वास्थ्य शिविर प्रभारी नीरज रावत, विजेन्द्र बाना प्रधान,चतर प्रधान,सोनू पाण्डेय तथा आजाद सिंह आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply