मथुरा में भारी बारिश: बेमौसम बारिश और ओले ने बढ़ाई किसानों की चिंता, खेतों में बिछा गेहूं, सरसों की बाली प्रभावित

बेमौसम बारिश

तेज हवा के साथ वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों की नुकसान की आशंका को लेकर किसान चिंतित हो गए हैं। सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो गेहूं की फसल तो जमीन से बिछ गई थी। वहीं सरसों की बाली भी प्रभावित हुई है। पिछैती आलू की फसल में भी नुकसान की आशंका है।

किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है।मथुरा में मंगलवार और बुधवार रात तेज हवा के साथ वर्षा हुई। कई इलाकों में तो ओले भी पड़े। 10 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो कई खेतों में गेहूं की फसल जमीन से बिछी हुई थी। सरसों की फसल की बाली ओले से प्रभावित हुई है। पिछैती आलू की फसल में भी नुकसान की आशंका है।वर्षा से सौंख में अधिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसानों ने बताया वर्षा व ओलावृष्टि से बछगांव, नैनू, नगला रामसिंह, आजल समेत आसपास के कई गांवों की फसलों में नुकसान है। किसानों की फसल खेत में गिर गई है। इससे पैदावार प्रभावित होगी। प्रशासन को चाहिए कि सर्वे कराकर फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*