हेमा मालिनी ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा को बेहतर बनाने को मांगे सुझाव

मथुरा। सांसद हेमामालिनी ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा को बेहतर बनाने के लिए आम जनता सें सुझाव आमंत्रित किया है। कहा है कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना में दिलचस्पी ली है उसे देखते हुए यदि कार्य योजना में व्यवहारिक सुझाव शामिल हो जाएंगे तो ब्रज 84 कोस परिक्रमा विदेशी कृष्ण भक्तों को भी चुम्बक की तरह अपनी ओर आकर्षित करेगी।

सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि सांसद यह चाहती हैं कि उनके प्रयास से पांच हजार करोड़ रुपये की ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के जीर्णोद्धार की जो योजना केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने स्वीकृत की है, उससे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा इतनी सुन्दर और परिक्रमार्थियों के लिए इतनी सुविधापूर्ण बन जाय कि उनको यह परिक्रमा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने उन तीर्थ पुरोहितों से विशेष रूप से सुझाव देने का अनुरोध किया है।

शर्मा ने बताया कि सांसद ने मथुरा से बाहर के विशेष रूप से गुजरात के उन गोस्वामियों से भी अपने सुझाव भेजने का अनुरोध किया है जिनके नेतृत्व में विशाल परिक्रमाएं आयोजित होती रही हैं। उन्होंने मथुरा के बाहर के उन कृष्ण भक्तों से भी 84 कोस परिक्रमा की बेहतरी के लिए सुझाव मांगा है जो प्राय: हर साल ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा करते हैं। उन्होंने उन कृष्णभक्तों और परिक्रमा संयोजकों से भी सुझाव मांगा है जो ब्रज के महान संत पद्मश्री रमेश बाबा की हर साल आयोजित की जाने वाली नि:शुल्क परिक्रमा में शामिल होते रहे हैं।

सांसद ने ब्रज के उन महान संतों से भी सुझाव आमंत्रित किया है जिनके निर्देशन में समय—समय पर ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा आयोजित की जाती रही हैं। सांसद ने इस्कॉन के कृष्ण भक्तों से भी इस परिक्रमा की बेहतरी के सुझाव मांगे हैं क्योंकि हर साल ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा करने के कारण उन्हें परिक्रमा में कहां सुधार आवश्यक है इसकी जानकारी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*