
मथुरा। जनपद के राया क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा दिया। मजदूरी करने जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हादसा थाना राया के बलदेव रोड पर इटौली पुलिया के पास घटित हुआ। बताया गया है कि राजकुमार, हीरो और सत्यपाल निवासी पचावर थाना महावन राया की अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करने जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने इन्हें रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मौके पर मौजूद परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Leave a Reply