अब कोसीकलां नंदगांव की राह होगी आसान

जल्द मिलेगी जर्जर मार्ग से मुक्ति, ब्रज के तीर्थों के दर्शन होंगे सहज
 पीडब्लूडी ने भेजा पेचवर्क का प्रस्ताव,शासन से शीघ्र मिल सकती है स्वीकृति
— पीडब्लूडी एक्सईएन ने दिये संकेत, आज दौरा करेंगे प्रमुख सचिव समाज कल्याण
मथुरा। कोसीकलां से नंदगांव बरसाना व राजस्थान के कांमा डीग की राह आसान होने की संभावना बढ गई है। फिलाहल कोसीकलां से नंदगांव तक के मार्ग के पेचवर्क की स्वीकृति के लिए लोकनिर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने प्रस्ताव भेजा है। मुडिया पूर्णिमा मेला पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए शासन से इसकी अनुमति इस माह में मिल सकती है। इसके संकेत पीडब्लूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सुदर्शन कांत वर्मा ने ‘यूनिक समय’ से वार्ता के दौरान दिए।
कोसीकलां से कोकिलावन, नंदगाव, बरसाना और गोवर्धन जाने वाले प्रमुख मार्ग की कोसीकलां व नंदगांव के मध्य काफी जर्जर हालत है। इसको कई वर्ष से ठीक नहीं किया जा रहा है। जनपद के दो विधायक चौ. लक्ष्मीनारायण सिंह जो इसी क्षेत्र के हैं और श्रीकांत शर्मा प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। उसके बाबजूद इस मार्ग को ठीक नहीं किया जा रहा है। अब आगामी माह में गोवर्धन का प्रसिद्ध मुडिया पूर्णिमा मेला है इसको लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा ने पीडब्लूडी से प्रस्ताव तैयार कराकर शासन से विशेष अनुमति मांगी है।
इस रोड का अभी तक निर्माण नहीं होने के संबंध में आ रही बाधाओं के बारे में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता सुदर्शन कांत वर्मा ने बताया कि कोसीकलां नंदगांव बरसाना गोवर्धन मार्ग का शासन ने अपग्रेडेशन करते हुए इसे फोर लेन में स्वीकृत कर रखा है। इस कारण इसके निर्माण के लिए ना तो कोई नया प्रस्ताव या पेचवर्क स्वीकृत नियमानुसार नहीं हो सकता है। इसको बनाने में जो पेड़ कटनेहैं उसके 10 गुने पेड़ लगाने के लिए जिलाधिकारी ने सुनरख में वन विभाग को भूमि दे दी है। इसका प्रस्ताव अपर प्रमुख सचिव राजस्व के यहां लम्बित पड़ा हुआ है। इसकी भी अनुमति जुलाई माह तक मिलने की संभावना है ताकि इस भूमि में वर्षा के दौरान वृक्षारोपण किया जा सके। क्योंकि नियम है कि टीटीजेड क्षेत्र में कटने वाले पेड़ जितनी संख्या में कटेंगे उसके 10 गुने पेड़ टीटी जेड (ताज ट्रिपोजियम क्षेत्र) में लगाना आवश्यक है। इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय टीम इस प्रकारण को देख रही है। जब राजस्व सचिव से इसका अनुमोदन मिल जायेगा तब सु्प्रीम कोर्ट की टीम यहां का मुआयना करेगी। यह टीम देखेगी यह जगह उपयुक्त है या नहीं उन्हें उम्मीद है इस मार्ग का निराकरण जुलाई माह में हो सकता है।
उन्होंने बताया कि राजस्व सचिव से अनुमति के बाद उनका विभाग वन विभाग को वृक्ष लगाने के लिए धनराशि देगा। उन्होंने बताया कि जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह में गोवर्धन का मुडिया पूर्णिमा मेला है। इसमें करोड़ों श्रद्धालु गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाने आयेंगे। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव पेच वर्क का बनाया है। इसके लिए विशेष अनुमति शासन से मांगी है। इसको शासन अनुमति दे सकता है। इसके लिए आज सायं जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह यहां आ रहे हैं। वे यहां की हालत और कार्यों को देखेंगे।ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। यह मार्ग फोर लेने बनने से पहले इसका पेच वर्क मुडिया मेला से पहले हो जाये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*