
मुंबई। हिमेश रेशमिया हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी सोनिया कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। कपल ने गाड़ी से उतरते ही वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान हिमेश रेशमिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से लोग हिमेश रेशमिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
When your wife/Partner is Taller than you. ????????????????https://t.co/1Qr4Yd3Gzx pic.twitter.com/n4KFYmI709
— Raman (@Dhuandhaar) March 11, 2022
दरअसल, हिमेश की दूसरी पत्नी सोनिया कपूर हाइट में उनसे लंबी हैं। ऐसे में फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त जब हिमेश अपनी पत्नी के बगल में खड़े हुए तो उनकी हाइट सोनिया से कम लग रही थी। फिर खुद को सोनिया के बराबर दिखने के लिए हिमेश अपने पैर उठा कर पोज देने की कोशिश करते दिखे। हिमेश को ऐसा करते देख सोशल मीडिया यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं।
सोनिया कपूर से हाइट मैच न होने पर हिमेश जब अपने पंजों पर खड़े होकर पोज देने लगे तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें कई हॉलीवुड कपल्स के उदाहरण भी दिए। एक शख्स ने लिखा- कभी भी टॉम क्रूज को निकोल किडमैन के साथ इस तरह करते नहीं देखा गया। वो भी तो लंबी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- सोफी टर्नर, जो जोनस से लंबी है। टॉम हॉलैंड से लंबी उनकी जेंगर्लफ्रेंड जेंडया हैं।
बता दें कि हिमेश रेशमिया ने 1995 में पहली शादी कोमल से की थी। वे एक बेटे के पिता बने। लेकिन फिर हिमेश का दिल अपनी ही पत्नी की सहेली सोनिया कपूर पर आ गया। 2016 में यह बात मीडिया में खूब उछली थी लेकिन हिमेश हमेशा इस बात को नकारते रहे। बाद में हिमेश ने 2018 में सोनिया कपूर से शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा होते हुए ही हिमेश, सोनिया से प्यार करने लगे थे। इतना ही नहीं सोनिया उनकी पत्नी कोमल अच्छी सहेली थी और अक्सर घर आया जाया करती थीं।
हिमेश रेशमिया ने सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में म्यूजिक देकर अपने करियर की शुरुआत की थी। आशिक बनाया आपने.., झलक दिखला जा.. जैसे सुपरहिट गाने हिमेश के नाम हैं। उन्हें पहचान फिल्म तेरे नाम में संगीत देकर मिली। हिमेश रेशमिया कुछ महीनों पहले रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ के जज थे। हिमेश रेशमिया कई रियलिटी सिंगिंग शोज को जज कर चुके हैं। इनमें ‘सारेगामापा चैलेंज’, ‘द वॉइस इंडिया’ और ‘सुपरस्टार सिंगर’ शामिल हैं। हिमेश फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इनमें ‘कर्ज’, ‘रेडियो’, ‘द एक्स्पोज’ शामिल हैं।
Leave a Reply