नॉर्थ ईस्ट में हर बच्चे को सिखाई जाएगी हिंदी—अमित शाह

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हिंदी देश को एकता की डोर में बांधने का काम कर सकती है. अमित शाह ने कहा कि एक देश के लिए एक आम भाषा होना बेहद जरूरी है जो दुनिया में अपनी पहचान का प्रतीक बन जाए. शाह ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्य के हर बच्चे को हिंदी सिखाई जाएगी.

हिंदी दिवस के मौके पर ‘एक राष्ट्र, एक भाषा’ की पैरवी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है, लेकिन देश में एक आम भाषा का होना आवश्यक है जो इसकी देश की पहचान बने और विदेशी भाषाओं को जगह न मिले. आज, अगर कोई भाषा देश को एकजुट रख सकती है, तो वह व्यापक रूप से बोली जाने वाली हिंदी भाषा है.’

उन्हों कहा, ‘आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें.’

भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है।

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिंदी भारत में सर्वाधिक बोली एवं समझी जाने वाली भाषा है जो हम सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है एवं विश्व में हमारी पहचान भी है.

उन्होंने कहा, ‘आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए हम सभी अपने दैनिक जीवन में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*